Saturday , 27 April 2024

कौशांबी: जिले में कोरोना से हुई पहली मौत, एक्टिव केसों की संख्या…!

एनटी न्यूज/ कौशांबी

रिपोर्ट- अखिलेश कुमार

कोरोना वायरस पूरे देश में कोहराम मचा रहा रहा है। इस वायरस से अब जिला कौशांबी भी अछूता नहीं है। यहां कोरोना संक्रमण से पहली मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि जिले में रिकवरी रेट बहुत अधिक है इसलिए वायरस के चपेट में आए 71 लोगों में से अबतक 53 लोग स्वास्थ्य होकर अपने घर को लौट चुके हैं।

एक्टिव केसों की बात करें तो जिले में अब 18 एक्टिव केस बचे हैं। रिपोर्ट के अनुसार सिराथू तहसील के अझुवा कस्बा निवासी बुजुर्ग की प्रयागराज में मौत हुई। बुजुर्ग का इलाज प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में चल रहा था।

यह भी पढ़ें:

TikTokBan: जानिए भारत में क्यों बैन हुआ टिकटॉक !

COVAXIN: भारत में बनी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ को मिली इंसानों पर परीक्षण की मंजूरी

Coronavirus medicine remdesivir: एक शीशी दवा की कीमत 390 डॉलर, इतने दिन तक…!

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook,WhatsApp,Twitter औरYouTubeपर फॉलो करें।