Friday , 10 May 2024

मथुरा: रांची बांगर स्थित सीआरपीएफ कैम्प पर हुआ वृक्षारोपण ।

एनटी न्यूज / मथुरा / गिरधर पचौरी

● मथुरा: रांची बांगर स्थित सीआरपीएफ कैम्प पर हुआ वृक्षारोपण ।

मथुरा। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) इकाई रांची बांगर मथुरा द्वारा रविवार की सुबह अपने कैम्प में वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया,

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोवर्धन से भाजपा विधायक कारिंदा सिंह रहे उनके साथ इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कमांडेंट किशोर कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी विशाल सिंह गुर्जर, उप कमांडेंट चौधरी ,पीआरओ एसआई हरीश शर्मा और साथ ही सीआरपीएफ के अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीआरपीएफ के कमांडेंट किशोर कुमार और मुख्य अतिथि कारिंदा सिंह द्वारा पौधे लगाए गए,

वृक्षारोपण अभियान में कमांडेंट किशोर कुमार के नेतृत्व में समस्त बल सदस्यों एवं गोवर्धन विधानसभा के भाजपा विधायक ठाकुर कारिन्दा सिंह ने भाग लिया। विधायक ठाकुर कारिन्दा सिंह ने ब्रजवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए। हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि धरा को हरा-भरा बनाए रखने के लिए समय-समय पर सीआरपीएफ जवानों की तरह पौधे रोपने चाहिए। जिससे हम सभी एक स्वच्छ व शुद्ध वातावरण बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें।

सीआरपीएफ यूनिट मथुरा के कमाण्डेंट ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी देशवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति कटिबद्ध रहना चाहिए। पेड़-पौधों का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया कि जवानों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई है। इकाई के जवानों द्वारा समय-समय पर कान्हा की नगरी में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी कटिबद्धता को दोहराया गया है। इस मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स मथुरा इकाई के कमाण्डेंट किशोर कुमार, विधायक ठाकुर कारिन्दा सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी विशाल सिंह गुर्जर ,उप कमांडेंट चौधरी, पीआरओ एसआई हरीश शर्मा सहित अन्य बल के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे ।