Monday , 29 April 2024

इस आईपीएस ने शहीद सुबोध के परिजनों के लिये उठाया बड़ा कदम

एनटी न्यूज / योगेश मिश्र / लखनऊ डेस्क

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की शहादत के बाद सरकार ने सहायता राशि का ऐलान किया है। वहीं नोएडा के एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों को अपना एक दिन का वेतन को देने का निर्णय लिया है , साथ ही एसएसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों से भी एक दिन का वेतन देने को कहा है।

एसएसपी अजय पाल शर्मा

एक दिन का वेतन दान करेगी नोएडा पुलिस

बता दें कि सुबोध कुमार गौतम बुद्ध नगर के कई थानों में भी तैनात रहे थे। इसी को लेकर नोएडा पुलिस ने सराहनीय पहल की है जिसमें एसएसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा की अपील पर नोएडा पुलिस इस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों को अपना एक दिन का वेतन देगी।

पूरा तरिगवां हो गया गमगीन

गौरतलब है कि बुलन्दशहर में गौमांस मिलने के बाद हुए बवाल और हिंसा में स्याना कोतवाली इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत के बाद उनके पैतृक गांव एटा के तरिगवां मे मातम का माहौल था। उनके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले थे। पूरे गांव में जहां गम का माहौल है वहीं उन्हे अपने लाल के शहीद होने का फक्र भी है।

शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार : फाइल फोटो

जब शहीद सुबोध कुमार सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव तरिगवां पहुंचा तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया था।

सरकार द्वारा ₹50 लाख और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी

प्रदेश सरकार ने ₹50 लाख आर्थिक सहायता और साथ ही एक रिश्तेदार को नौकरी देने का वादा किया।

डॉक्टर अजय पाल शर्मा ऐसे ही सराहनीय कार्य के लिए जाने जाते हैं। वह न सिर्फ अपने महकमे बल्कि आम जनता की सेवा के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं।