Monday , 29 April 2024

200 विद्यालयों में तैयार होगी पोषण वाटिका

एनटी न्यूज़डेक/प्रयागराज


प्रयागराज: पोषण माह कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने अपने ब्लाक की कमान संभाल रखी है और घर-घर जा कर लाभार्थियों को सेवाएँ प्रदान कर रही हैंI

सरकार द्वारा सभी विद्यालयों को 5000 रुपये दिए जा रहे

ब्रहस्पतिवार के दिन बाल विकास परियोजना मेजा, चाका और उरुवा में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत पोषण वाटिका में पौधरोपण करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज श्री मनोज कुमार राव ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने क्षेत्र में पूरी ज़िम्मेदारी के साथ कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर परिवार को उचित परामर्श दें और समुदाय को घर में ही जहाँ जगह हो वहाँ पोषण वाटिका का निर्माण कर लौकी, कद्दू, सेम आदि पौधों को लगाने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे लाभार्थियों को उचित पोषण प्राप्त हो सकेI उन्होंने बताया की बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा 200 विद्यालयों में पोषण वाटिका तैयार की जा रही है जिसके लिए सरकार द्वारा सभी विद्यालयों को 5000 रुपये दिए जा रहे हैंI

 हमारे कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहन मिल रहा

प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी मेजा श्रीमती मीरा देवी ने बताया कि क्षेत्र में हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता घर घर जा कर कुपोषित बच्चों का उनके वजन, उम्र और लम्बाई के अनुसार चिन्हीकरण कर रही है और पोषाहार वितरण के साथ ही घर की महिलाओं के साथ पुरुषों को भी उचित खानपान, पोषण व साफसफाई के बारे में जागरूक कर रही हैंI पोषण वाटिका में मुख्य रूप से सहजन, आंवला, पपीता और हरी सब्जियों को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैI प्रधान सहायक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम को गति देने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी सभी ब्लाकों का भ्रमण कर रहे है इससे हमारे कार्यकर्ताओं को भी प्रोत्साहन मिल रहा हैI

प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी चाका शांता त्रिपाठी ने बताया कि गृह भ्रमण के दौरान पोषण वाटिका निर्माण के लिए जागरूक करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्र पूरे खगन, बैसवार, बसवार, बाबूपुर, चक गरीबदास की कार्यकर्त्ता मधु कुमारी, नीतू, विद्या, संध्या, निर्मला आदि ने लाभार्थियों के घर पर पौधरोपण भी कियाI