Monday , 20 May 2024

एटीएम का क्लोन बनाकर निकाल लिये लोगों के पैसे, मामला बड़ा गंभीर है

एनटी न्यूज़ डेस्क/ आगरा 

थाना ताजगंज पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में  चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर की लाखों की ठगी करने वाले आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये है मामला…

आगरा पुलिस को काफी समय से एटीएम पर लोगो को गुमराह कर के एकाउंट से पैसे निकालने की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर ताजगंज पुलिस ने  मुखविर की सूचना पर चार अभियुक्तो को पकड़ा है. पकड़े गए अभियुक्तो के पास से  पुलिस ने आठ डुप्लीकेट एटीएम कार्ड समेत 22 हजार रुपये की नगदी बरामद की है.

पकड़े गए अभियुक्त पहले भी इन्ही मामलो में जेल जा चुके है.  ये एटीएम पर आने बाले ग्रामीण लोगो को गुमराह कर उनके कार्ड की जानकारी लेकर उन्हें डुप्लीकेट कार्ड दे दिया करते थे. जिसके बाद उसके खाते से पैसे निकाल लिया करते थे. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए चारो अभियुक्तो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर  उन्हें जेल भेज दिया है.

पकडे गए आरोपी…

 इस मामले पर उदयराज सिंह क्षेत्राधिकारी सदर ने क्या कहा ये भी सुनिए…