Monday , 29 April 2024

पेयजल समस्या को लेकर रोड पर जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

एनटी न्यूज / वृंदावन / लाखन तोमर

● पेयजल समस्या को लेकर रोड पर जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

मथुरा/वृंदावन। भीषण गर्मी के साथ ही पेयजल का संकट भी बढ़ने लगा है। जिससे धर्म नगरी वृंदावन भी अछूती नहीं है। जिसके चलते लोगों को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे ही हालात मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित कालोनी कैलाश नगर के सैक्टर-3 में बने हुए हैं। जहां करीब एक माह से पेयजल आपूर्ति न होने से स्थानीय वाशिंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आखिरकार परेशानियां झेल रहे लोगों के सब्र का बांध रविवार को फूट ही पड़ा और लोगों ने मथुरा-वृंदावन रोड पर कांटे डालकर तथा महिलाओं ने मानव शृंखला बनाकर जाम लगा दिया। जिससे रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं।

बाइट- डौली अग्रवाल, स्थानीय निवासी

रोड जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कोतवाली प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा ने किसी तरह गुस्साए लोगों को शांत किया तथा मोबाइल फोन पर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा सोमवार को समस्या के निस्तारण के आश्वासन के बाद ही जाम खुल सका। आक्रोशित लोगों का कहना है कि उन्हें करीब एक माह से पेयजल नहीं मिल पा रहा है। वहीं कोरोनाकाल के कारण पेयजल के लिए उन्हें इधर-उधर जाने में भी डर लगता है।