Monday , 29 April 2024

डेंगू के प्रति आमजन की जागरूकता बनेगी रक्षाकवच

प्रयागराज : जनपद के गोविंदपुर क्षेत्र में स्वास्थ विभाग व नगर निगम ने संयुक्त प्रयास से डेंगू के प्रति आमजन को सचेत करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली की शुरुवात नगर आयुक्त रविरंजन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० नानक सरन द्वारा झंडी देखाकर किया गया। यह रैली डेंगू प्रभावित क्षेत्र एलआईजी कालोनी सेशुरू होकर गोविंदपुर पुलिस चौकी तक चली। इस मौके पर स्थानीय लोगों को डेंगू के लारवे के प्रति जागरूक किया गया। जागरुकता पोस्टर का वितरण हुआ व नगर मलेरिया विभाग की टीम ने डेंगू रोधी कार्रवाई के तहत घर-घर लार्वा की जांच व दवा का छिड़काव कारयावा।

शहरी क्षेत्र के गोविंदपुर इलाके में अब तक डेंगू के कुल पाँच मरीज मिले हैं। प्रत्येक डेंगू के मरीज के घर के आस पास के 50 घरों में नगर मलेरिया विभाग की टीम ने डेंगू रोधी कार्रवाई के लार्वा की जांच व दवा का छिड़काव कारयावा। इसके अर्न्तगत सभी सहायक मलेरिया अधिकारी एवं मलेरिया निरीक्षकों द्वारा कुल लागभग 200 घरों में 900 जल जमाव वाले पात्रों को खाली कराया गया। इनमें से 80 घरों में लार्वा पाया गया।

नगर आयुक्त ने कहा कि नगर के प्रत्येक क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान, एण्टी लार्वा स्प्रे एवं फागिंग करायी जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जहाँ भी डेंगू के मरीज पाए जायेंगें वहा नगरीय प्रा०स्वा० केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बुखार पीड़ितों को चिन्हित कर उनका उपचार सुनिश्चित करेगें। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि यह मच्छर घर के बाहर या गंदगी में नहीं बल्कि साफ पानी में रहकर दिन में इंसान को अपना शिकार बनाता है। डेंगू पर नियन्त्रण हेतु सोर्स रिडक्शन एवं निरोधात्मक कार्यवाही विभाग द्वारा नियमित रूप से करायी जा रही है।

रैली में स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० नानक सरन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० गुप्ता, संक्रामक रोग इकाई से डा० संजय बरनवाल, जिला मलेरिया अधिकारी श्री आनन्द सिंह, डा० अंशु वैश्य एपीडिमियोलाजिस्ट, सभी सहायक मलेरिया अधिकारी, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक व मलेरिया निरीक्षक अपनी टीम के साथ सम्मिलित हुए। रैली में नगर निगम की ओर से नगर आयुक्त रविरंजन, एन०एस०ए० उत्तम वर्मा, जोनल अधिकारी रवीन्द्र कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक जितेन्द्र गांधी एवं सफाई निरीक्षक पी०सी० पटेल अपनी टीम के साथ सम्मिलित हुए।