Thursday , 16 May 2024

मैनपुरी में सड़क हादसा, 17 लोगों की दर्दनाक मौत

एनटी न्यूज़ डेस्क / मैनपुरी / योगेश मिश्र

मैनपुरी से लगभग 25 किलोमीटर दूर तीरथपुर गांव के पास बुधवार सुबह एक स्लीपर कोच निजी बस पलटने से एक महिला समेत 17 लोगों की मौत हो गई. 20 लोग बुरी तरह चोटिल हुए हैं. इनमें से तीन की हालत नाजुक है. बस राजस्थान के जयपुर से गुरसहायगंज जा रही थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि ड्राइवर को नींद लगने की वजह से यह हादसा हुआ. आपको बता दें कि घटनास्थल की स्थिति इतनी भयावह है कि उसके चित्र नहीं दिखाए जा सकते. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवम् बचाव कार्य में लगी हुई है.

60-70 लोग थे​ सवार

मैनपुरी के एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मैनपुरी-इटावा रोड पर जिले से करीब 25 किलोमीटर दूर तीरथपुर गांव के पास यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ. बस में जख्मी हुए यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी हुए तीन लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज से जाया गया जहां से आगरा रेफर किया गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बस में 60-70 लोग सवार थे.

ज्यादातर थे मजदूर

कहा जा रहा है कि बस को क्लीनर चला रहा था. मैनपुरी कलेक्टर प्रदीप कुमार  ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि इस बस में ज्यादातर ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर थे और वे अपने गांव लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि घायलों में बस का ड्राइवर भी शामिल है, जिसने अपना बायां पैर गंवा दिया है.

बस पहले लहाराई फिर डिवाइडर से टकरा गई

चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे से पहले बस तेज रफ्तार से लहराती हुई चल रही थी फिर डिवाइडर से टकराकर पलट गई और करीब 50 मीटर तक घिसटती हुई गई.

वीडियो : बड़ा हादसा टला, टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन