एनटी न्यूज डेस्ट/मुंबई/श्रवण शर्मा
शाहरुख, सलमान और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दे चुकीं जानीमानी अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे हाई-ग्रेड कैंसर से जूझ रही हैं। कुछ दिनों पहले टेस्ट करवाने के बाद इस बीमारी के बारे में पता चला। डॉक्टर की सलाह के बाद वे न्यूयॉर्क में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
पोस्ट द्वारा दी जानकारी
सोनाली ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हाल ही में जांच के बाद मुझे ये पता चला है कि मुझे हाईग्रेड कैंसर है। इसकी आशंका मुझे कभी नहीं थी। लगातार होने वाले दर्द के बाद मैंने अपनी जांच करवाई, जिसके बाद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई। अदाकारा ने आगे लिखा, ‘इस घड़ी में मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हर संभव तरीके से मेरा साथ दे रहे हैं। मैं उन सबकी शुक्रगुजार हूं और खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं’।
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 4, 2018
फैंस को बड़ा झटका, बालीवुड दे रहा दुआएं
सोनाली ने जैसे ही ट्विटर पर अपनी बीमारी की खबर दी। उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। लोग उनके सेहत के लिए दुआएं मांग रहे हैं। पूरा बालीवुड उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से उनके चाहने वालों का उनकी इस स्थिति को लेकर लगातार पोस्ट पर पोस्ट कर दुआओं का ताता लगा हुआ है।
Deeply saddened & shaken by this news. Praying for your speedy recovery & good health @iamsonalibendre . 🙏🏽 @GOLDIEBEHL sending all the positivity & best wishes. https://t.co/vI537mH47j
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 4, 2018
You are one of the strongest women I know! I admire &respect how u always stood ur ground in the face of adversity…and won! A WonderWoman who does it all-actor,author,mom,wife! An inspiration 2so many!Cancer will surely lose this fight! Our Love & Prayers are with u always! https://t.co/EPtrOsH0Xa
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) July 4, 2018
https://twitter.com/karanjohar/status/1014408732707643392
सीरियस स्टेज है मेटास्टैटिक कैंसर
कैंसर डॉट जीओवी के मुताबिक मेटास्टैसिस अक्सर अलग-अलग तरह के कैंसर के चौथे स्टेज में हो जाता है और इसलिए मेटास्टैसिस एक सीरियस स्टेज है क्योंकि इसका मतलब है कि इंसान के शरीर में होने वाला कैंसर इतना मजबूत था कि वह शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल गया। मेटास्टैटिक कैंसर वैसे तो प्राइमरी कैंसर की तरह ही है। उदाहरण के लिए अगर ब्रेस्ट कैंसर लंग्स यानी फेफड़ों तक फैल जाता है तो उसे मेटास्टैटिक ब्रेस्ट कैंसर ही कहा जाएगा लंग्स कैंसर नहीं।
यह भी पढ़ें:
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने खड़ी कर दी समस्या, देखिए कैसे भगा दिया दिव्यांग को
युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है स्वामी विवेकानंद का जीवन : बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति
भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा फिर रुकी
विवि में हो रही धांधली से क्षुब्ध अनशन कर रहे छात्रों ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी