Sunday , 19 May 2024

एसआर ग्रुप के चैयरमैन पवन सिंह चौहान ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

एनटी न्यूज डेस्क

एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के प्रबंधक पवन सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान अपनी हिम्मत और जज्बे के साथ दिन-रात सेवा में ;लगे स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह का आयोजन सीतापुर जिले के थाना खैराबाद में हुआ। सम्मान समारोह में 92 से अधिक कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।

इस दौरान पवन सिंह चौहान ने कहा कि पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्यकर्मी जिस परिश्रम के साथ दिन-रात उनकी सेवा में लगे हैं, उसके लिए बड़ी हिम्मत चाहिए। अपनी जान पर खेलकर वह हमें सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं, ये हमारे असली हीरो हैं।

उन्होंने कहा कि इन सबका भी परिवार है, लेकिन उसकी चिंता किये बिना जिस समर्पण के साथ ये जनसेवा में लगे हैं, वह काबिलेतारीफ है। ऐसे लोगों को सम्मानित करके गर्व महसूस हो रहा है।

बता दें कि एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ और अन्नपूर्णा सेवा संस्थान, सीतापुर के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना के विरुद्ध दिन रात सेवा में लगे पुलिसकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ था। इस अवसर पर डी.आई.जी.  एल. कुमार, एडिशनल एस.पी. मधुबन सिंह , सी.ओ. सिटी(सीतापुर) योगेंद्र सिंह, अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज सिंह गौर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।