Monday , 20 May 2024

योगी सरकार की तमाम कवायदों के बाद भी नहीं सुधर रहे भू माफिया, आमरण अनशन पर बैठा किसान परिवार

एनटी न्यूज़ डेस्क / सिद्धार्थनगर / राशिद फारुकी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने वाला है. इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने भू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कई कदम उठाये. लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के भू माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जहाँ ताजा मामला सिद्धार्थनगर का है, जहाँ भू माफिया से तंग एक पीड़ित परिवार न्याय ना मिलने से आमरण अनशन कर रहा है.

भू माफिया

अनशन का दूसरा दिन…

सिद्धार्थनगर जिले मे एक परिवार भू माफिया के खिफाफ आमरण अनशन कर रहा है. आज दूसरे दिन बैठा इस परिवार ने भू माफियाओं के खिलाफ न्याय न मिल पाने की वजह से मजबूर होकर यह कदम उठाया है.

दबंग भू माफिया दुर्गा…

आपको बता दें कि सदर तहसील के नगवा गांव के रहने वाले दया शंकर पांडेय की जमीन पर इसी गांव के ही दबंग दुर्गा पांडेय आदि ने जबरन कब्जा कर लिया है. इसके लिए यह परिवार अधिकारियों के चक्कर लगाता रहा.

आश्वासन की घुट्टी…

अधिकारियों द्वारा बार बार सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलायी गयी. जिसके बाद थक हार कर यह परिवार आमरण अनशन करने को मजबूर हुआ. और पूरे परिवार सहित आमरण अनशन करने को मजबूर है.

परिजनो का आरोप है कि प्रशासन के लोग सिर्फ आश्वासन देते रहे.

करेंगे आत्मदाह…

इस पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर उनकी मांग नही मानी गयी तो पूरा परिवार आत्मदाह करने को मजबूर होगा. वही अमरण अनशन कर रहे इस परिवार को मनाने पहुंचे सदर तहसीलदार का कहना है कि इनकी मांगो पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

क्या बोले तहसीलदार…

अनशन के एक दिन बाद तहसीलदार एस के ओझा मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई के लिए बोले.

निशक्तजनों को भोजन कराकर विजयश्री फाउंडेशन ने मनाया सांसद वरुण गांधी का जन्मदिन

कभी पूरी मुंबई को थर-थर कंपाने वाला अबू सलेम, आज यूपी पुलिस से लगा रहा है गुहार

क्या छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेंगे पॉलीटेक्निक छात्र ?

महाराजगंज के डीएम की मनमानी के कारण हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को सुनाई खरी-खरी, पढ़िए… पूरा मामला

एक्सक्लुसिव : किसानों का हित कैसे करेंगे ये अफसर, जो ‘सीएम योगी’ का नाम लेकर करते हैं भ्रष्टाचार