Sunday , 28 April 2024

ट्रंप सरकार के फैसले से भड़का चीन, चेंगदू में मौजूद अमेरिकी कॉन्सुलेट बंद करने का दिया आदेश

न्यूज़ टैंक्स | अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका और चीन के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. चीन ने अमेरिका को उसका वाणिज्यिक दूतावास बंद करने को कहा है. चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अमेरिकी दूतावास से कहा कि वह चेंगदू में मौजूद अपना कॉन्स्लेट बंद कर दे. चीन का ये फैसला अमेरिका के उस कदम के जवाब में आया है, जिसमें ट्रंप प्रशासन ने ह्यूस्टन में मौजूद चीन के कॉन्सुलेट को 72 घंटों में बंद करने का आदेश दिया था.

इन हालात के अमेरिका जिम्मेदारः चीन

चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस फैसले की जानकारी दी. अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, “चीन और अमेरिका के रिश्तों में जो वर्तमान हालात बने हैं, चीन उनकी इच्छा नहीं रखता और अमेरिका इस सबके लिए जिम्मेदार है.”

मंत्रालय के बयान में फैसले को जरूरी ठहराते हुए कहा है, “अमेरिका की ओर से गैरजरूरी कदमों के जवाब में ये वैध और जरूरी फैसला लिया गया है.”