Monday , 29 April 2024

चुनाव संबंधी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : डीएम

एनटी न्यूज/मथुरा।

मथुरा, चुनाव संबंधित कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्षेत्रों में सर्वे करने से पहले स्थानीय लोगों को अवगत करा दिया जाए जिससे संबंधित व्यक्तियों की सही पहचान हो सके। यह भी देखा जाए कि बीएलओ ने कितने घरों में जाकर सर्वे कार्य किया है l
यह बातें जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधीनस्थों को दिशा – निर्देश देते हुए कही l उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधित कार्यों में तेजी लाई जाए सभी बीएलओ घर-घर जाकर वोटरों के नाम बढ़ाने का कार्य करें तथा समस्त 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को मतदाता बनाने एवं जिन महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है उनका नाम बढ़ाने पर जोर रहे l निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपनी तहसील पर प्रतिदिन बीएलओ के साथ बैठक करें और विधानसभा वार जेंडर रेशियो का आकलन करें साथ ही फॉर्म फीडिंग और लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए, नवीन मतदाता के फॉर्म में उम्र एवं पते का प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से लें जिन व्यक्तियों के नाम काटने हैं उनके मृत्यु प्रमाण पत्र तथा अन्य साक्ष्यों की जांच की जाए l
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत नगर, उप जिलाधिकारी गोवर्धन, छाता, माटं, महावन तहसीलदार सदर, गोवर्धन, छाता, माटं, महावन समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।