Thursday , 2 May 2024

सहूलियत: नवरात्र पर 30 से अधिक ट्रेनें चलेंगी

एनटी/प्रयागराज/न्यूज़डेस्क

नवरात्र में 30 से अधिक ट्रेनों का प्रयागराज से आवागमन होगा. इनमें प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली प्रयागराज-उधमपुर, प्रयागराज-बंगलूरू और प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. अन्य ट्रेनों के साथ महीनों से खड़ी काशी एक्सप्रेस का भी संचालन शुरू होगा.

अन्य ट्रेनों में सियालदह-अजमेर, बिकानेर-कोलकाता, छपरा-दुर्ग, नई दिल्ली-गया महाबोधि, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी, पुणे-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मड़ुआडीह, पुणे-मड़ुआडीह, लोकमान्य तिलक-दरभंगा, पुणे-दरभंगा, आनंद विहार-जोगबनी, हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, दिल्ली-वाराणसी, गोरखपुर-ओखा, छपरा-दुर्ग, छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मड़ुआडीह-नई दिल्ली, गोरखपुर-पुणे, मड़ुआडीह-रामेश्वरम, यशवंतपुर-लखनऊ, मैसूर-वाराणसी, इंदौर-पटना, उधना-मड़ुआडीह, उधना-छपरा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ट्रेन संचालन की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है.