Monday , 29 April 2024

टीकाकरण कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन व सुदृढ़ीकरण लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

कौशाम्बी :  नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव ( चाई ) संस्था के द्वारा किया गया । कार्यशाला में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सुधार लाने व कार्यक्रम के और बेहतर प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल चन्द राय ने प्रतिभाग किया, मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. आशा राम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. छवि जौहरी भी उपस्थित रहे|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में नियमित टीकाकरण में सुधार लाने के लिए आयोजित कार्यशाला में सीएमओ ने कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चो व माताओं को जानलेवा बिमारियों से बचने का सबसे सशक्त माध्यम हे और स्वस्थ्य विभाग शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य कर रहा हे , क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन के जनपद में सहयोग के बाद निश्चित ही नियमित टीकाकरण में सेवाओं में और बेहतर परिणाम आएंगे, उन्होंने कहा मुझे आशा हे कि भविष्य में मंझनपुर एवं कनेली ब्लॉक , के टीकाकरण में सहयोगी संस्थाओं के सहयोग के बाद मॉडल ब्लॉक के रूप में विकसित होगा और हम अतिशीघ्र शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा टीकाकरण कार्यक्रम में आ रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन के अधिकारीयों से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम एवं रणनीति दस्तावेजीकरण के कार्यों में और अधिक सहयोग के लिए अपेक्षा जताई और उन्होंने बताया कि हर लाभार्थी का स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण हैं और टीकाकरण से बच्चो और माताओं को आसानी से बीमारियों से बचाया सकता हे, आपसी जन सहयोग के जरिये अवरोध दूर कर टीकाकरण कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जा सकता है।

टीकाकरण में आनेवाली दिक्क़त जन जागरूकता से ही दूर की जा सकती है | चाई संस्था के टीकाकरण में सहयोग करने से जिले में टीकाकरण का प्रतिशत न केवल बढ़ेगा, अपितु संस्था को आवंटित ब्लॉक में टीकाकरण शत प्रतिशत में भी वृद्धि होगी ,आपसी सामंजस्य व सहयोग से टीकाकरण में निरंतर सुधार हो सकता है, लगातार प्रयास से टीकाकरण का लक्ष्य निश्चित रूप से पूरा किया जा सकेगा ।

क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन (सी एच ए आई ) क्लस्टर लीड के प्रतिनिधि मनोज कुमार रावत ने यू.पी नियमित टीकाकरण प्रोग्राम मैनजमेंट यूनिट के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा कि और बताया कि आज कि कार्यशाला के बाद क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन टीकाकरण के सुधार के लिए ब्लाक इमर्सन गतिविधि के माध्यम से नियमित टीकाकरण की उपलब्धि को और अधिक बेहतर करने के लिए विभाग के साथ सयुक्त रणनीति बनाकर सम्पूर्ण टीकाकरण को 90% तक पहुँचने के लिए कार्य करेगी ,चाई के क्लस्टर लीड के मनोज कुमार रावत ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अन्य सहयोगी संथाओं के साथ चाई समन्वय बनाकर टीकाकरण में सुधार के लिए सहयोग के लिए तत्पर हैं व क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव संस्था प्रदेश के 34 जिलो के 100 ब्लॉक में टीकाकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है इन ब्लॉक में जनपद का कनेली एवं मंझनपुर ब्लॉक भी शामिल किया गया हैं |

इस अवसर पर इस अवसर पर, डी.पी.एम ओ.पी राव , डीसीपीएम संजय, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर शिबली रजा, यूनिसेफ डीएमसी प्रदीप पाल , यूपीटीएसयू प्रभाकर दुबे , समस्त चिकित्सा अधीक्षक ने प्रतिभाग किया प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर कौशाम्बी मनीष मिश्रा, शिशिरं रघुवंशी, दिगम्बर सिंह ( चाई ) , कोऑर्डिनेटर चाई, अंकित शर्मा यूनिसेफ डीएमसी उपस्थित रहें,