Wednesday , 15 May 2024

मदरसों को मिला फरमान: राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय बोलें

एनटी न्यूज डेस्क/श्रवण शर्मा/लखनऊ

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने मदरसों को दिये आदेश के हवाले से कहा कि शिया वक्फ बोर्ड के तहत चल रहे सभी मदरसों से कहा गया है कि वे स्वतंत्रता दिवस मनाएं. झंडारोहण और राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय का उदघोष करें.

आज़ादी के मायने बताती है PASSWORD

अल्पसंख्यक मंत्री का बयान: राष्ट्र के सम्मान में ऐसा करना हमारा कर्तव्य है

राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का कहना है कि जो भारत में पैदा हुआ है, उसे तो ‘भारत माता की जय’ बोलना ही चाहिए. उन्होंने बताया कि हमने आदेश जारी किया है कि 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाए. स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया जाए.

दो ऐसे विजेता जिनकी जीत ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया

छात्र-छात्राओं को शहीदों की शहादत के बारे में बताया जाए और पौधरोपण किया जाए. मंत्री जी से ये पूछ पर कि क्या यह कदम मुसलमानों की देशभक्ति परखने के लिए उठाया गया है, मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर नहीं है यह विभागीय आदेश है, और कुछ नहीं. पर राष्ट्र के सम्मान में ऐसा करना हमारा कर्तव्य है.

वहीदुल्ला खान: ऐसा आदेश ना पास करें जो मदरसों के नियम और भावनाओं के खिलाफ हो

आज इंडिया टीचर्स बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी वहीदुल्ला खान ने कहा है कि साशन की और से हमें ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है. जबसे प्रदेश में भाजपा सरकार आयी है तब से कुछ अधिकारी सरकार को खुश करने के लिए मनमाने तरीके से बयान व आदेश पास करते हैं.

झांसा देकर विवाहिता का डेढ़ महीने तक करता रहा शारीरिक शोषण, फरार

इसलिए प्रदेश सरकार से कहना है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वाले अधिकारियों को सख्त चेतावनी दें की वो कोई ऐसा कदम या बेबुनियादी आदेश ना पास करें जो मदरसों के नियम और भावनाओं के खिलाफ हो.

खबरें यह भी:

आज़ादी के मायने बताती है PASSWORD

फिल्म रिव्यूः ‘हिल व्यू विला’- मनोरंजन के साथ क्राइम की एक अनोखी दास्तान

हेमराज की पत्नी की याचिका मंजूर, तलवार दंपत्ति पर फिर से शरू होगी जांच:आरुषि हत्याकांड

क्या ओमप्रकाश राजभर से किनारा कर रही है बीजेपी

राजकुमार राव की ‘स्त्री’ डरा देगी आपको जानिए क्यों ?

जानिए कैसे आज़ाद रहते हुए आज़ाद ने देश को आज़ादी दिलवाने में दी अपनी क़ुर्बानी