Monday , 29 April 2024

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बने मोदी

न्यूज़ टैंक | अयोध्या

पीएम मोदी श्री राम जन्मभूमि जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए किसी नेता ने राम जन्मभूमि की यात्रा नहीं की थी।

इसके अलावा यह पहला मौका था जब देश के किसी प्रधानमंत्री ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी का दर्शन किया हो। अयोध्या पहुंचने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर गए और आरती की। साथ ही साथ उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की। यह दसवीं सदी का मंदिर है। यहां पर मंदिर के पुजारी ने पीएम मोदी को मुकुट और रामनामी से स्वागत किया।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 28 साल बाद रामलला की नगरी पहुंचे हैं। वे इससे पहले 1992 में यहां पहुंचे थे। राम मंदिर आंदोलन के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ उस वक्त पीएम मोदी एक साधारण कार्यकर्ता की तरह रामनगरी में पधारे थे।

भव्य राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करने के साथ ही पीएम मोदी का नाम देश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रतीक किसी मंदिर के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले पहले प्रधानमंत्री के तौर पर दर्ज हो गया है।

 मन्दिर हमारे संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा

मोदी ने कहा कि श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा, हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, हमारी राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा और ये मंदिर करोड़ों-करोड़ लोगों की सामूहिक संकल्प शक्ति का भी प्रतीक बनेगा।

आज पूरा भारत हुया राममय,

पीएम मोदी ने कहा कि भारत, आज भगवान भास्कर के सानिध्य में सरयू के किनारे एक स्वर्णिम अध्याय रच रहा है। कन्याकुमारी से क्षीरभवानी तक, कोटेश्वर से कामाख्या तक, जगन्नाथ से केदारनाथ तक, सोमनाथ से काशी विश्वनाथ तक, सम्मेद शिखर से श्रवणबेलगोला तक, बोधगया से सारनाथ तक, अमृतसर से पटना साहिब तक, अंडमान से अजमेर तक, लक्ष्यद्वीप से लेह तक, आज पूरा भारत राम मय है।