Sunday , 12 May 2024

देश में 24 घंटे में Corona के 39726 नए मरीज, 154 लोगों की मौत

देश में Corona वायरस के मामलों में बढ़ोतरी बदस्तूर जारी है. पिछले 24 घंटे में 39,726 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि 154 लोगों की मौत हुई है. लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारें इससे निपटने के लिए हरसंभव कोशिशें कर रही है. भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 1,15,14,311 हो गई है. जिसमें से 1,10,83,679 लोग कोरोना से ठीक होकर स्वस्थ हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 20,654 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामले की संख्या 2,71,282 हो गई है. वहीं इस बीमारी से अब तक 1,59,370 लोगों की जान जा चुकी है. देश में एक ओर जहां वैक्सीनेशन का कार्यक्रम और अधिक तेजी से किया जा रहा है. वहीं, देशभर में 3 करोड़ 93 लाख 39 हजार 817 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

Corona

महाराष्ट्र में 24 में 25833 नए केस

अकेले महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक 25,833 नए केस सामने आए हैं. यहां लगातार कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है. जिसके बाद बाद से कई जिलों लॉकडाउन लगाया है. यही नहीं कई जिलों ने नाइट कर्फ्यू भी लगाया है.  महाराष्ट्र में 24 घंटे में मिले कोरोना के 25,833 मामले 11 सितंबर के बाद मिलने वाले 24,886 केस से अधिक है.

गुजरात में 1276 नए केस, नाइट कर्फ्यू का ऐलान

गुजरात में भी कोरोना की स्थिति भयावह है. यहां पिछले 24 घंटे में 1276 नए मिलने के बाद सख्ती दिखने लगी है. संक्रमण से बचाव के अहमदाबाद और सूरत में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. यहां रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक मार्केट, मॉल बंद रहेंगे. किसी तरह की आवाजाही रोक रहेगी. वहीं, पंजाब में भी कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू का फैसला किया है. यहां कई जिले ऐसे हैं जहां 100 से अधिक केस रोजाना मिल रहे थे रह.