Monday , 29 April 2024

यूपी में कोरोना के कुल मामले 47,890, 24 घंटों में संक्रमण के मिले 4,687 नए मरीज

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

Corona Report India live coronavirus india hindi today cases india

लखनऊ प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 47,890 हो गई है। अब तक 72,650 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। वहीं अब तक 2,069 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। इसके अलावा बीते चौबीस घंटों में संक्रमण के 4,687 नए मामले सामने आए हैं।

कुल 99,869 कोरोना नमूनों की जांच हुई

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में शनिवार को कुल 99,869 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल जांच का आंकड़ा 31 लाख पार कर गया है और 31,18,567 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 2,996 पूल के जरिए 16,010 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,790 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 453 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 206 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 41 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

मृत्युदर में काफी गिरावट, स्थिति में हुआ सुधार

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि कोरोना को लेकर केस फैटेलिटी रेट (सीएफआर) यानी मामलों में मृत्यु दर की बात करें तो एक महीने पहले यह लगभग 03 प्रतिशत थी। लेकिन, अब इसमें बहुत ज्यादा सुधार हुआ है और कुल रोगियों में से मृत्युदर घटकर अब 1.68 प्रतिशत हो गई है। इस तरह मृत्युदर में काफी सुधार देखने को मिला है।

8.24 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें

स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 50,155 इलाकों में 2,31,448 टीमों ने 1,63,74,823 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया है। इसके तहत 8,24,46,417 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है।

18,412 लोगों का होम आइसोलेशन में इलाज

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 18,412 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। वहीं 1,373 लोग निजी अस्पतालों, 155 मरीज एल-1 प्लस की सेमिपेड फैसिलिटी और शेष राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।

प्रदेश में 61,766 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित

प्रदेश में कुल 61,766 ‘कोविड हेल्प डेस्क’ की स्थापना की जा चुकी है। इनमें ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर उपलब्ध हैं। इन सभी इकाइयों में सैनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इन कोविड हेल्प डेस्क के जरिए भी लक्षणात्मक लोगों की पहचान करने में मदद मिली है। ऐसे लोगों की जांच करायी जा रही है।