Tuesday , 30 April 2024

महाराष्ट्र में बीजेपी की ‘महा’हार, सिर्फ एक सीट पर खिला कमल, पांच पर शिवसेना का राज

Maharashtra Legislative Council Polls:- महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में जिन 6 सीटों पर चुनावी बाजी लगी थी, उसमें बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है… इन 6 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी सिर्फ 1 ही सीट पर जीत दर्ज कर सकी है… बाकी 5 सीटों पर शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस के महाविकास आघाड़ी गठबंधन ने जीत का तमगा गाड़ दिया है… एक साल के अंदर के बीजेपी के लिए राज्य में यह दूसरा बड़ा झटका है… गौरतलब है कि, पिछले साल नवंबर महीने में बीजेपी के हाथों से महाराष्ट्र की सत्ता भी फिसल गई थी… और इस बार विधान परिषद चुनाव में सिर्फ एक पर ही सीट उसके हाथ लग सकी…

 

maharashtra chunav

दरअसल महाराष्ट्र के इन चुनावों में बीजेपी ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे इसके साथ ही एक निर्दलीय को समर्थन दिया था… चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हार स्वीकार करते हुए कहा, ‘ महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव के परिणाम हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं… हम ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे थे जबकि सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली है… हमसे तीनों पार्टियों की सम्मिलित ताकत को आंकने में चूक हुई है… वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, ‘विधानपरिषद चुनाव में आघाड़ी की जीत गठबंधन पार्टियों के बीच एकता का सबूत हैं।’

बता दें कि, पुणे निर्वाचन क्षेत्र से आघाड़ी के उम्मीदवार अरुण लाड ने एनडीए उम्मीदवार संग्राम देशमुख को 48 हजार वोटों से हराया है… राज्य सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘चुनाव परिणाम पिछले एक साल में महाविकास आघाड़ी के विकास कार्यों पर मुहर की तरह हैं, बीजेपी को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए… विधानपरिषद चुनाव के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन का उनका दावा खोखला साबित हुआ है।’