Friday , 26 April 2024

छोटे परिवार से निकलकर आज फिल्मों में लाखो दर्शको के दिल पर राज कर रहे मो० एजाज

लखनऊ डेस्क

भोजपुरी फिल्मों में विलेन की महत्ता इक्कीसवीं सदी के शुरू में काफी थी। और आज के दौर में भी काफी है, इस बात पर खलनायक की भूमिका निभाने वाले अलग-अलग कलाकारों में मतभेद है। कुछ का मानना है कि नए दौर के शुरुआती वर्षों में विलेन को महत्त्व दिया जाता था कहानियों में भी और आम-जीवन में भी। एक जाने-माने खलनायक का कहना है कि विलेन का महत्त्व फिल्मों में बढ़ना चाहिए क्योंकि राम तभी महाबलशाली कहलाये जब उनके सामने रावण जैसा पराक्रमी खलनायक था। कहा तो यह भी जाता है कि ब्लैकबोर्ड जितना काला होगा, उस पर खड़िया की लिखावट उतनी ही सुन्दर होती हैं, यह बात सही भी है।  इसी क्रम में एक मो० एजाज राईन है जो की नालंदा जिले के नूरसराय गांव के रहने वाले है

जो एक छोटे परिवार से निलकर आज अपनी प्रतिभा और कला के दम पर लाखो दर्शको के दिल जीत रहे हैं,काफी मूवीज और सीरियल में अपनी विलेन की भूमिका अदा कर चुके है, और साथ ही आज भी उसी उमंग और उत्साह के साथ खलनायिकी करते दिखते हैं, इससे पहले मो० एजाज ने गुंडे, मुजफ्फर नगर, राम राज, ऐसी दीवानगी सीरियल,मेरी हानिकारक बीवी, आस्था सीरियल, क्राइम अलर्ट,आर्मी-एक-जंग जैसे फिल्म और सीरियल में काम कर चुके है जिसको दर्शको ने काफी प्रशंसा किया हैं,