Wednesday , 15 May 2024

सीतापुर में अटल श्रद्धांजलि, सभी दुकानें रखी गईं बंद

एनटी न्यूज़ / सीतापुर / विशेष

भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के चलते पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत सरकार ने आज देश के सभी सरकारी कार्यालयों व सस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

1708_STP SHOK ME BAJAR BAND -01

इसी क्रम में सीतापुर में अटल जी निधन के शोक का असर अल्पसख्यकों में भी देखने को मिला. अटल जी के देहांत के चलते आज सीतापुर की कपड़ा मंडी व नैदरी मंडी में अल्पसख्यकों ने अपनी दुकानें बंद रखी और पूर्व प्रधान मंत्री की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की.

1708_STP SHOK ME BAJAR BAND -01

रिपोर्टः मेराज खान

ये भी पढ़ें-

जब अटल जी के पिता पहुंचे लॉ की पढ़ाई करने…

जानें: अटल के नाम के साथ जुड़े बिहारी का सच, क्यों कहते हैं कुछ लोग उन्हें कम्यूनिस्ट

अनन्त में विलीन ‘अटल’, पूरा देश रो रहा है…

स्मृति शेषः मथुरा से शुरू हुई थी ‘अटल’ राजनीति की पारी

नहीं रहे अटल जी, भारतीय राजनीति के एक युग का अंत