Tuesday , 14 May 2024

आयुष्मान भारत: 10 करोड़ परिवारों के स्वास्थ्य बीमा योजना पर कैबिनेट की मुहर

एनटी न्यूज़ डेस्क/ योजना

मोदी सरकार की केंद्रीय कैबिनेट ने ‘आयुष्मान भारत’ राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को मंजूरी दे दी है. इसके तहत जल्द ही देश के 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपए का बीमा कवर मिल सकेगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक फरवरी को पेश वित्त वर्ष 2018-19 बजट में इस योजना की घोषणा की थी.

केंद्रीय कैबिनेट, भारत सरकार, मोदी सरकार, नमो केयर, योजना

पहले से चल रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30,000 रुपए का बीमा कवर ही मिलता है. आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के लागू हो जाने के बाद 2020 तक देश के करीब 10 करोड़ परिवारों को फायदा होगा.

इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक बीमा योजना माना जा रहा है. यह भारत भर में करीब 50 करोड़ या इससे अधिक को फायदा पहुंचाएगी.

क्या है इस योजना की ख़ास बातें…

5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा

आयुष्मान भारत योजना ट्रस्ट मॉडल या इंश्योरेंस मॉडल पर काम करेगी. पूरी तरह कैशलेस होगी.

देशभर में 1.5 लाख से ज्यादा हेल्थ-वेलनेस सेंटर खुलेंगे. यहां जरूरी दवाएं-जांच सेवाएं मुफ्त में मिलेंगी.

इन सेंटरों में गैर-संक्रामक बीमारियों और जच्चा-बच्चा की देखभाल भी होगी.

हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और टेंशन जैसी बीमारियों पर नियंत्रण की खास ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

इसे भी जरुर पढियेगा…

विश्व जल दिवस पर गन्दी की पर्याय बनी यमुना के लिए अच्छी खबर

प्रियंका ने शादी से पहले की ऐसी डिमांड कि ससुराल वाले हो गये हैरान

ये ट्रिक है पुरानी, पुलिस है सयानी : गैस टैंकर से तस्करी की जा रही अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा