Wednesday , 8 May 2024

लाॅकडाउन में ’धर्म नगरी में देह का धंधा’

एनटी न्यूज़ / मथुरा / शिव प्रकाश शर्मा

● लाॅकडाउन में ’धर्म नगरी में देह का धंधा’

● अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 12 अभियुक्तों को पकडा ।

● गोवर्धन में सेवासदन के संचालक सहित 12 को किया गिरफ्तार ।

● गोवर्धन थाना पुलिस ने फाॅरेंसिक टीम को साथ लेकर की कार्रवाही ।

● व्यापारी संगठन ने ज्ञापन देकर की थी पुलिस से कार्रवाही की मांग ।

मथुरा। आस्था की नगरी में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का मथुरा पुलिस ने फंडाफोड किया है। अनैतिक देह व्यापार मंे संलिप्त 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाही के दौरान पुलिस ने फाॅरेंसिक टीम की भी मदद ली जिससे आवश्यक सबूतों को मौके से जुटाया जा सके। पुलिस ने इस कार्रवाही को पूरी तैयारी के बाद अंजाम दिया। इससे पहले गोवर्धन में देह व्यापार चलने और इससे धार्मिक नगरी की छवि खराब होने से संबंधित एक ज्ञापन व्यापारी संगठन ने थाने पर दिया था। इसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया था। पुलिस को इस बात की पुख्ता जानकारी मिल गई थी कि गोवर्धन के कुछ कथित गैस्ट हाउस और सेवासदन मंे अनैतिक देह व्यापार चल रहा है। शनिवार की शाम को गोवर्धन थाना पुलिस ने फाॅरेंसिक टीम को साथ लेकर छापामार कार्रवाही की। जिसमें पांच पुरुष व पांच महिलाएं अपत्तिजनक स्थिति मंे मिलीं तथा गेस्ट हाऊस एवं सेवासदन के संचालक को भी हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ की गई तो मामला अनैतिक देह व्यापार का होना पाया गया। गोवर्धन थाने में धारा 3, 4, 5, 6, 7, 8 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम बनाम मनीष शर्मा आदि 12 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही कर जेल भेज दिया गया।

ये हैं गिरफ्तार किये गये आरोपी

संचालक कृष्णा पार्किग मनीश शर्मा पुत्र रवि प्रकाश शर्मा उर्फ बिल्लू पंडित निवासी कृष्णा पार्किग सेवा सदन  थाने के पीछे थाना गोवर्धन, राहुल पुत्र ईश्वर सिंह निवासी तूहिया ताना उद्योग नगर भरतपुर राजस्थान, संजय पुत्र पोहकर सिंह निवासी राधिका विहार फेश-दो थाना कोतवाली मथुरा मूल निवासी सिहोरा थाना जमुनापार, रसीद खान पुत्र मंगल  फकीर निवासी जुनसुटी थाना हाईवे मथुरा, विष्णु सिह सैनी पुत्र चिम्मन निवासी गुंडवा थाना सेवर जिला भरतपुर राजस्थान , विरजो पुत्र सरन निवासी ढारौली थाना बरसाना जिला मथुरा, संचालक पावन धाम सेवा सदन नवीन गोस्वामी पुत्र राधा बल्लभ गोस्वामी निवासी हरदेव गली दसविसा कस्वा व थाना गोवर्धन जिला मथुरा तथा पांच महिलाएं हैं।

बल्लू पंडित पर लगाये चार मुकदमे

संचालक पावन धाम सेवा सदन नवीन गोस्वामी पुत्र राधा बल्लभ गोस्वामी के खिलाफ धारा 3, 4, 5, 6, 7, 8 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाही हुई है। जबकि संचालक कृष्णा पार्किग मनीश शर्मा पुत्र रवि प्रकाश शर्मा उर्फ बिल्लू पंडित के खिलाफ चार मुकदमा लगाये गये हैं।  जिनमें धारा 3,4,5,6,7, 8 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम, धारा 323, 384, 452, 504, 506 आईपीसी थाना गोवर्धन, धारा 323, 452, 504, 506 आईपीसी तथा धारा 363, 366 आईपीसी और 67 आई.टी. एक्ट के तहत कार्रवाही की गई है।

यह हुई है बरामदगी

आठ मोबाइल फोन, चार मोटर साईकिल, नगद धनराशि 14210 रुपये, चार पर्स, चार आधार कार्ड,
दो ड्राईविंग लाईसेंस, दो हाथ की घडी, दो पहचान पत्र तथा चार कंडोम बरामद किये है।