Monday , 13 May 2024

Corona की दूसरी लहर का पंजाब-दिल्ली में कहर, जारी हुई नई गाइडलाइन्स

देश और दुनिया में Corona का कहर फिर से देखने को मिल रहा है, ग़ाज़ियाबाद-नोएडा में अधिकारीयों ने धारा 144 लागू की है. साथ ही दिल्ली में आपात बैठक भी बुलाई गयी है. वहीँ बात करें पंजाब की तो कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है.
Corona
 
पंजाब में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है, बताया जा रहा है ये फैसला बीते दिन दो हज़ार केस आने के बाद ये कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही नई गाइडलाइन्स जारी की गयी है. आपको बता दें कि पंजाब में 1 से 17 मार्च के बीच कोरोना के नए मरीजों की तादाद चार गुना बढ़ गई है. एक मार्च को 500 नए केस सामने आए थे, जबकि 17 मार्च को 2045 नए मामले सामने आए हैं. 
 
पंजाब में Corona के मामले जिस तरीक़े से दोबारा बढ़ रहे हैं, वह पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते जा रहे हैं. पिछले साल सितंबर के महीने में एक दिन में 2067 नए केस आए थे और अब वही संख्या मार्च में हो गई है. एक तरफ़ लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा रही है तो दूसरी तरफ़ पंजाब में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 6172 पहुंच गया है.