Wednesday , 8 May 2024

देवरिया पुलिस द्वारा अपमिश्रित शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

न्यूज़ टैंक्स | देवरिया
रिपोर्टर- सुनील शर्मा

पांच तारीख को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर वरूण मिश्र के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर गिरजेश तिवारी मय पुलिस टीम क्षेत्र में शान्ति व कानून व्यवस्था की ड्यूटी में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम दीवाधार में रोड के किनारे एक मकान में दबिस दिया गया,

जहाॅ पर मौके से 1000 देशी शराब की बोतलों के ढक्कन, देशी शराब बन्टी बब्ली रैपर लगे हुये 1500 खाली बोतलें, 1000 बार कोड स्लिप्स, 24 पेटी अपमिश्रित देशी व अंग्रेजी शराब, 60 लीटर स्प्रिट, 1 आप्ट्रा कार, 1 मैजिक माल वाहक वाहन व 5 कि०ग्रा० यूरिया व 100 ग्राम नौशादर बरामद करते हुए दो अभियुक्तों 01.दिग्विजय मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा सा० दिवाद्वार थाना सलेमपुर, देवरिया, 02.कमलेश कुमार निषाद पुत्र जोखू निषाद सा० गौरा थाना बरहज, देवरिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कीी गयी, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामद सामान :-

  1. देशी शराब की बोतलों के 1000 ढक्कन,
  2. देशी शराब बन्टी बब्ली रैपर लगे हुये 1500 खाली बोतलें,
  3. बार कोड स्लीप 1000 पीस,
  4. अपमिश्रित देशी व अंग्रेजी शराब 1800 शीशी,
  5. स्प्रीट 60 लीटर,
  6. 1 आप्ट्रा कार, 1 मैजिक माल वाहक
  7. यूरिया 5 कि0ग्रा0,
  8. नौशादर 100 ग्राम

गिरफ्तार करने वाली टीम :-

  • प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर गिरिजेश तिवारी,
  • वरिष्ठ उ०नि० मनोज कुमार थाना सलेमपुर,
  • उ०नि० सुनील कुमार पटेल, थाना सलेमपुर
  • उ०नि० दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, थाना सलेमपुर
  • मु० आ० केशव दुबे थाना सलेमपुर
  • मु० आ० सज्जाद अली, थाना सलेमपुर
  • कां० गौरव वर्मा, थाना सलेमपुर
  • कां० श्रीकान्त थाना सलेमपुर