Saturday , 27 April 2024

गोनकोट गांव में नदी कर रही तेजी से कटान प्रशासन मौन ग्रामीणों का हाल जानने के लिए पहुंचे जिला पंचायत सदस्य चंद प्रकाश पांडेय

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

बलरामपुर जिले के तहसील उतरौला के अंतर्गत ग्राम गोनकोट के ग्रामीणों की जान आफत में आ गई है, राप्ती नदी का जलस्तर कम होने से गांव के पास नदी बहुत तेजी से काटन कर रही है, ग्रामीण बता रहे हैं कि 15 दिन के अंदर लगभग 200 मीटर नदी कटान करके सड़क के किनारे पहुंच गए लेकिन प्रशासन मौन धारण किए बैठा है

प्रशासन के द्वारा कुछ बात की फ्लैट फाइटिंग लगाई गई थी लेकिन अब वह भी नदी के अंदर समा चुका है ग्रामीण बताते हैं कि गाव से लेकर हम लोग तहसील तक चक्कर सालों से काट रहे हैं लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, कटान इतना तेजी है कि एक ही दिन में कई सौ मीटर नदी कटान कर देती है

लेकिन प्रशासन का सुस्त रवैया ग्रामीणों पर जानलेवा बनता नजर आ रहा है, इस वजह से ग्रामीण भय भीत नज़र आ रहे है, वही गोन कोट गांव पहुंचे सदस्य जिला पंचायत पिपरी कोल्हुई चंद्र प्रकाश पांडेय से ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन के सुस्त रवैए से गांव को बचाने के लिए कुछ खास इंतजाम नहीं किए गए जा रहे हैं और ये जो बांस की फ्लैट फाइटिंग बना कर नदी में डाल जा रहा है

ये केवल खाना पूर्ति करके प्रशासन के द्वारा सर्कस दिखाने का काम किया जा रहा है,सदस्य जिला पंचायत पिपरी कोल्हुई चंद्र प्रकाश पांडेय बताया कि अगर ग्रामीणों का प्रशासन की तरफ से कोई नदी के कटान से बचने के लिए अगर जल्द ही इंतजाम नहीं किए गए तो ग्रामीणों के साथ हम सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,

उपजिलाधिकारी उतरौला अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि फ्लैट फाइटिंग लगाकर गांव को बचाने का काम तेजी से जारी हैं,वही इस मौके पर चंद्र प्रकाश पांडे जिला पंचायत सदस्य सहित गोन कोट गांव के जमील, दुर्गा विश्वकर्मा, मेघू मौर्य,मनिक विश्वकर्मा ,धनीराम, बुधराम, जगदंबा, श्याम सिंह ,कल्लन विश्वकर्मा,अजमल,संदीप,लाल बाबू, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।