Friday , 26 April 2024

IND Vs AUS: भारतीय पेस अटैक ऑस्ट्रेलिया पर पड़ेगी भारी…!

न्यूज टैंक्स/ स्पोर्ट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लगभग हर सीरीज रद्द हो गयी थी, ऐसे में यह सीरीज क्रिकेट प्रेमियों को सुकून देगा। इस सीरीज पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक अथर्टन का कहना है कि, गेंदबाजी आक्रमण में गहराई होने के कारन भारत ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

india vs aus

बीतें कुछ सालों में भारतीय पेस अटैक ने अच्छा प्रदर्शन किया है, और आज भारतीय पेस अटैक को बेस्ट पेस अटैक में गिना जाने लगा है। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। भारतीय टीम को इस दौरे में चार टेस्ट मैच खलेने है।

India has the best bowling attack in the world: Zaheer Khan ...

अथर्टन ने सोनी नेटवर्क पर पिट स्टॉप शो पर कहा, ‘वास्तव में भारत को उम्मीद करनी चाहिए क्योंकि पेस अटैक उसकी ताकत है। मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण के बिना ऑस्ट्रेलिया में जीतना बहुत मुश्किल है।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट के बारे में पिछले कुछ सालों में एक शानदार चीज देखने को मिली है कि आपके पास क्वॉलिटी वाले तेज गेंदबाज आए हैं। जब मैं 1993 में भारत में खेला था तो उस समय यह पूरी तरह से स्पिन आधारित था।’

रोहित होंगे सफल

उन्होंने कहा, ‘तब भी अच्छे तेज गेंदबाज थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब के मुकाबले उनकी इतनी संख्या और गहराई थी। यह दशार्ता है कि टीमें अपनी शैली बदल सकती हैं।’ अथर्टन ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रोहित विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सफल होंगे। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘वो इतने अच्छे खिलाड़ी दिखते हैं कि आपको लगता है कि उन्हें सफलता मिलेगी (टेस्ट में)।’

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें FacebookWhatsAppTwitter और YouTube पर फॉलो करें।