Monday , 20 May 2024

लखनऊ: योग के आगे कोरोना पस्त, देखिए यह तश्वीरें

न्यूज टैंक्स/ लखनऊ

लखनऊ। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर लखनऊ वासियों ने कोरोना की परवाह किये बैगर योग किया। हर साल की तरह जरूर इसबार योग अपने उस रंग में नही दिखा जैसा अक्सर होता रहा, लेकिन फिर लोगों ने उत्साह के साथ सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग किया। इस अवसर पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन के आवाहन पर सैकड़ों लोगों ने घर में योग किया।

 

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्षा डॉ रूबी राज सिन्हा के साथ प्रतिभागियों ने अपने घर में योगा करके( करो योग रहो निरोग) का नारा दिया। इसके अलावा लोगों ने सोशल मीडिया पर योग करते हुए ना केवल फोटो सांझा की बल्कि अन्य लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर रूबी राज सिन्हा ने बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट से सम्मानित करके उनका हौसला भी बढ़ाया।

यह भी पढ़ें:

मथुरा: दिन दहाड़े चली गोली, दो की मौत-दो घायल

ऑन लॉक 1: जानिए कबसे शुरू होंगे स्कूल, कॉलेज और मेट्रो…!

लखनऊ: परीक्षा और हॉस्टल फीस को लेकर समाजवादी छात्र सभा का प्रदर्शन

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook, WhatsApp,TwitterऔरYouTube पर फॉलो करें।