Wednesday , 1 May 2024

मथुरा में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ 24 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पूरे देश समेत कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश में भी कहर बरपा रहा है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ। रिपोर्ट के अनुसार यहां एक दिन में कुल 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इन 24 लोगों में 4 स्वास्थ्य कर्मी, 3 गर्भवती महिला, 2 आशा कर्मचारी, 4 मेडिकल स्टोर संचालक शामिल हैं।

इन 24 नए केसों के साथ मथुरा में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 378 पहुंच गयी है। वहीं रिकवरी रेट अच्छी होने के बावजूद अभी मथुरा में कुल 154 एक्टिव केस हैं। बता दें कि यहां अभीतक कोरोना से कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 212 लोग इस महामारी जंग लड़कर वापस अपने घर को लौट चुके हैं।

जनपद में आज प्राप्त 24 नए पॉजिटिव केस का विवरण

1- बहादुरपुरा मथुरा से 1

2- गोवर्धन से 4 केस

3- ऑल से 1

4- कृष्णापुरी से 1

5- लक्ष्मी नगर से दो गर्भवती महिला

6- लक्ष्मी नगर स्वास्थ्य केंद्र से दो आशा

7- डैंपियर नगर से 1

8- वजीरपुरा आगरा से एक पुरुष एवं एक महिला

9- फरह सीएससी से एक संगिनी

10- धोली प्याऊ से एक महिला

11- फरह से एक गर्भवती महिला

12- स्वास्थ्य विभाग से एक फार्मासिस्ट

13- मनोहरपुरा से हैजा हॉस्पिटल से एक महिला

14- गोविंदपुरी से एक महिला

15- मोहाली रोड से 1

16- लक्ष्मी नगर से 1

17- टीवी अस्पताल से 1 स्वास्थ्य कर्मी

18- हैजा हॉस्पिटल से 1 स्वास्थ्य कर्मी

यह भी पढ़ें:

मथुरा: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर लुटेरे, ‘यमुना एक्सप्रेस वे’ पर करते थे लूटपाट

India China Meeting: 12 घंटे चली बैठक में चीन को भारत की दो टूक !

Patanjli Coronil: बाबा रामदेव की दवा ‘करोनिल’ पर प्रतिबंध नहीं, देशभर में होगी उपलब्ध

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें FacebookWhatsAppTwitter  और YouTube पर फॉलो करें।