Thursday , 2 May 2024

कानपुर मुठभेड़ : आरपीआई (ए) के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

एनटी न्यूज डेस्क/लखनऊ

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि इस वीभत्स घटना ने सूबे की कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने साथियों संग पुलिस टीम पर फायरिंग की। जिसमें सीओ बिल्हौर सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। मैं
शहीदों को नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ एवं घायलों पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस के जवानों ने जिस बहादुरी से खूँखार अपराधियों का सामान करते हुये अपने प्राणों की आहुति दे दी, वह हम सबके गर्व की बात है। घटना से जुड़े हर दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

पवन भाई गुप्ता ने राज्य सरकार को कानपुर घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों को तुरंत मुआवजे का ऐलान करने की मांग की तथा घटना को अंजाम देने वाले खूंखार अपराधियों को संरक्षण देने वाले हर व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई होनी की भी मांग की।