Tuesday , 21 May 2024

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी की काउंसलिंग आज से शुरू

एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ

लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2018-19 पीजी में दाखिले के लिए बुधवार से काउंसलिंग शुरू हो रही है. लखनऊ विश्वविद्यालय के 65 परास्नातक पाठ्यक्रमों की करीब चार हजार सीट हैं और पहले दिन करीब एक दर्जन विषयों के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.

इस बार के पैटर्न में बदलाव

इस बार के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया गया है.एक विषय की काउंसलिंग दो दिन होगी. पहले दिन सामान्य वर्ग और दूसरे दिन आरक्षित वर्ग के छात्र-छात्रों को दाखिले के लिए बुलाया गया है. प्रो. अनिल मिश्र ने बताया कि काउंसलिंग संबंधित विभाग में विभागाध्यक्षों की निगरानी में सुबह 9 बजे से होगी. अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे केन्द्र पर पहुँचना होगा.

इलाहाबाद के युवक को व्हाट्सएप पर मिला आईएसआईएस का न्योता

पहले दिन काउंसलिंग

मदरसों में लागू होगा एक ड्रेस कोड

पहले दिन एमएससी बायोकेमेस्ट्री, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी बॉटनी /माइक्रोबायोलॉजी/ प्लांट साइंस, एमएससी केमेस्ट्री/ फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री, एम.कॉम कॉमर्स, मास्टर्स इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), एमएससी जूलॉजी, एमए/एमएससी गणित, एलएलबी, एमएससी फिजिक्स/ इलेक्ट्रोनिक्स/रिन्यूएबुल एनर्जी,मास्टर्स पब्लिक हेल्थ, एमएससी/ एमए स्टैटिक्स/बायोस्टैटिक्स, एमएससी जियोलॉजी समेत अन्य की काउंसलिंग होगी. इसमें केवल सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी रिपोर्ट करेंगे.

विवि में हो रही धांधली से क्षुब्ध अनशन कर रहे छात्रों ने आत्मदाह करने की दी चेतावनी