कालजयी अटल की अस्थि कलश यात्रा, 24 को गोमती 25 को काशी पहुंचेगा अस्थि कलश

एनटी डेस्क न्यूज/श्रवण शर्मा/लखनऊ

उत्तराखंड बनाने वाले अटल जी अमर रहें और जब तब सूरज चांद रहेगा अटल तेरा नाम रहेगा के नारे गुंजायमान होते रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कलश यात्रा लेकर हरकी पैड़ी पर पहुंचे।  

भूल कर भी न करें भगवान शिव की इस तरह से पूजा वरना हो जायेगा अनिष्ट

जिसके बाद हरकी पैड़ी में मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा में अटल बिहारी वाजपेयी जी अस्थियां विसर्जित कर दी गईं।

रक्षाबंधन विशेषः एक बच्ची के कॉल ने कर दिया कप्तान साहब को भावुक

चाचा ने की माँ-बेटे हत्या,वजह जान हो जाएगे हैरान

हर चुनौती से दो हाथ मैंने किए, आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए: अटल की कालजयी रचनाएँ व भाषण

 

जानें: अटल के नाम के साथ जुड़े बिहारी का सच, क्यों कहते हैं कुछ लोग उन्हें कम्यूनिस्ट

बकरीद को देखते हुये

पहले यह यात्रा 21 को शूरू होने वाली थी लेकिन बकरीद को देखते हुये इसे बढ़ाकर 24 को कर दिया गया है। अस्थि विसर्जन के लिए 16 अलग-अलग कलश लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं पार्टी के एक-एक पदाधिकारी  24 अगस्त को पार्टी के राज्य मुख्यालय  सुबह नौ बजे जाएंगे। आगरा के बटेश्वर में विसर्जन के लिए अटल का अस्थि कलश सीधे दिल्ली से वहां पहुंचेगा। यह कलश उनकी पुत्री और परिवार के लोग लेकर पहुंचेंगे।

देवरिया काण्ड के बीच नये डीएम साहब का ये काम आपका मन मोह लेगा !

काशी में अटल

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश अब 25 अगस्त को काशी आएगा। इससे पहले 24 को लखनऊ पहुंचेगा। उसी दिन वहां से यात्रा काशी के लिए रवाना हो जाएगी, जो 25 को दशाश्वमेध घाट पहुंचेगी।

स्मृति शेषः मथुरा से शुरू हुई थी ‘अटल’ राजनीति की पारी

 

आज चार राज्यों में

आज कई शहरों में उनकी अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है। आज पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थि कलश यात्रा को चार राज्यों में निकाला जाएगा। मंगलवार को पटना, रांची, भोपाल और रायपुर में अस्थियों को प्रवाहित किया जाएगा।

अमित शाह से तिरंगा गिरा जमीन पर वहीं बगल मेँ लहराता रहा पार्टी का भगवा झण्डा

‘अस्थि कलश यात्रा’ 16 अलग-अलग स्थानों पर होगी प्रवाहित

24 अगस्त को भाजपा मुख्यालय से प्रदेश के 16 अलग-अलग स्थानों की प्रमुख नदियों में अस्थि कलश यात्रा रवाना की जाएगी। पहले यह यात्रा 21 को शूरू होने वाली थी लेकिन बकरीद को देखते हुये इसे बढ़ाकर 24 को कर दिया गया है।  गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली में गंगा नदी, मुरादाबाद में रामगंगा नदी, सहारनपुर-सरसावां में यमुना नदी, सोरो कासगंज, बरेली में रामगंगा नदी, चित्रकूट में मंदाकिनी नदी-रामघाट, ओरक्षा में बेतवा नदी, कानपुर के बिठूर में गंगा नदी, बलरामपुर में राप्ती नदी, अयोध्या में सरयू नदी के राम की पौढी, मीरजापुर में गंगा नदी, वाराणसी में गंगा नदी, आजमगढ़ में राजघाट तमसा नदी, बस्ती में कुआनों नदी एवं गोरखपुर स्थित राप्ती नदी में अस्थियों को प्रवाहित किया जाएगा।

एक सप्ताह बाद भी धड़कनों पर ‘धड़क’ का राज कायम

खबरें यहां भी:

ग्वालियर में अटल बिहारी बाजपेयी का मंदिर 1995 से रोज होती है पूजा अर्चना

रक्षाबंधन विशेषः एक बच्ची के कॉल ने कर दिया कप्तान साहब को भावुक

केजरीवाल, सिसोदिया सहित 13 आप विधायक नामज़द: 1300 पेज का आरोपपत्र दाखिल

नहीं रहे अटल जी, भारतीय राजनीति के एक युग का अंत

अमित शाह से तिरंगा गिरा जमीन पर वहीं बगल मेँ लहराता रहा पार्टी का भगवा झण्डा

देवरिया काण्ड के बीच नये डीएम साहब का ये काम आपका मन मोह लेगा !

 

Advertisements