Thursday , 2 May 2024

मथुरा: भक्तों के लिए 31 जुलाई तक बंद रहेंगे विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के पट

एनटी न्यूज/ मथुरा

रिपोर्ट- बादल शर्मा

कोरोना वायरस पूरे देश समेत मथुरा में भी कहर बरपा रहा है। इसी के मद्देनजर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के पट भक्तों के लिए 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला मथुरा में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए लिया है। हालांकि इस दौरान मंदिर में पूजा – अर्चना और सेवा का क्रम सेवायतो के द्वारा पहले की तरह चलता रहेगा।

बता दें कि इससे पहले मंदिर प्रबंधन ने मंदिर को 5 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया था, जिसकी अवधि अब बढ़ा दी गयी है। यह अवधि खत्म होने से पहले एक बार फिर प्रबंधन ने मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए ना खोलने का निर्णय लिया है। मंगलवार शाम को किया गया यह फैसला31 जुलाई तक प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें:

मथुरा के कई गावों पर टिड्डियों का हमला, चैन की नींद सोता रहा कृषि विभाग

उन्नाव: पत्रकार शुभममणि की हत्या का हुआ खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मथुरा: खुले नाले में गिरा गोवंश, फ़ोन मिलाने पर भी नहीं पहुंचे नगर निगम कर्मचारी

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें FacebookWhatsAppTwitter और YouTubeपर फॉलो करें।