Tuesday , 30 April 2024

आईपीएल को लेकर स्टार इंडिया और डीटीएच ऑपरेटरों में विवाद

एनटी न्यूज़ डेस्क/ वाद-विवाद

टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल की शुरुआत से पहले स्टार इंडिया का डीटीएच ऑपरेटरों एयरटेल डिजिटल टीवी और डिश टीवी के साथ शुल्कवृद्धि को लेकर विवाद हो गया है. स्टार इंडिया ने अपने चैनलों को इन ऑपरेटरों के नेटवर्क से हटाने की धमकी दी है. स्टार इंडिया के पास करीब 50 टीवी चैनल हैं.

स्टार इंडिया ने एक अभियान चला रखा है

स्टार इंडिया ने एक अभियान चलाकर उपभोक्ताओं से कहा है कि उसके चैनलों को देखना जारी रखने के लिए वह एयरटेल डिजिटल टीवी छोड़ दूसरे ऑपरेटर की सेवाएं ले लें.

स्टार इंडिया ने डीटीएच ऑपरेटर पर उपभोक्ताओं को भ्रमित करने और इसके चैनलों का शुल्क एकतरफा बढ़ाने का आरोप लगाया.

स्टार इंडिया बढ़ा रहा है दाम

एयरटेल डिजिटल टीवी ने इसकी प्रतिक्रिया में कहा कि स्टार टीवी जानबूझकर विवाद का हथकंडा अपना रही है और दरों में अतार्किक वृद्धि की मांग कर रही है जिसके कारण उसे मजबूरन स्टार चैनलों का शुल्क बढ़ाना पड़ा है.

डिश टीवी इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जवाहर गोयल ने कहा, स्टार अपने चैनलों के शुल्क में 20 से 40 प्रतिशत तक वृद्धि की मांग कर रही है. वे यह भी खुलासा नहीं कर रहे हैं कि किस-किस चैनल पर आईपीएल प्रसारित किया जाएगा. गौरतलब है कि आईपीएल सात अप्रैल से शुरू हो रहा है.

जीसीए के पूर्व अधिकारी की संपत्ति कुर्क

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा 2006-07 में दिए गए अनुदान का दुरुपयोग करने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) के पूर्व शीर्ष अधिकारियों की 4.13 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है. निदेशालय ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.

निदेशालय की गोवा इकाई ने बयान जारी कर आरोप लगाए हैं कि बीसीसीआई द्वारा दी गई 6.95 करोड़ की राशि में से आधे से अधिक को जीसीए के तीन पूर्व अधिकारियों, दयानंद नावेर्कर (पूर्व अध्यक्ष), विनोद फाल्के (पूर्व सचिव), चेतन देसाई (समिति के सदस्य) और अकबर मुल्ला (पूर्व कोषाध्यक्ष) ने फर्जी बैंक खाते में जमा कराया और फिर इसे निकाल लिया.