Sunday , 28 April 2024

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीजीपी यूपी ओपी सिंह ने सुनी कई समस्याएं, दिए निर्देश

एनटी न्यूज़ डेस्क/उत्तर प्रदेश/शिवम् बाजपेई 

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूपी पुलिस के महानिदेशक ओपी सिंह ने ट्विटर पर जनता दरबार लगाया. डीजीपी ओपी सिंह ने ऑफिसियल अकाउंट से लोगों के सवाल जवाब का सटीक उत्तर दिया. और उनके सुझावों पर भी गौर किया. डीजीपी ने लोगों की शिकायतों पर सम्बंधित थाने की पुलिस को तत्काल कार्रवाही का निर्देश भी दिया.

ओपी सिंह का जनता दरबार…

यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूपी की महिलाओं की समस्या और सुझावों के लिए ट्विटर पर जनता दरबार लगाया.

उन्होंने कई मामलों पर तत्काल कार्रवाही का आदेश दिया.

 

पुलिस वाले रहते हैं जर्जर भवन में…

आस्क डीजीपी हैज टैग के द्वारा जनता से किये जा रहे सीधे संवाद में एक अकाउंट से पुलिस कर्मचारियों की स्थिति से अवगत कराते हुए एक जनमानस ने डीजीपी से कहा कि लखनऊ पुलिस लाइन में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों का परिवार बड़े जर्जर मकानों में रहता है सर हो सके तो एक बार भ्रमण करके स्थिति का जायज़ा लेकर मुनासिब कार्यवाही करने का कष्ट करें?

हरदोई के ट्रक ड्राइवर की बेटी बनी ‘स्ट्रांग वुमन ऑफ नार्थ इंडिया’ पूरी कहानी उन्ही की जुबानी

इस पर ओपी सिंह ने बेहद गंभीरता से जवाब दिया कि मैं बहुत जल्द ही पुलिस लाइन के भवनों का निरीक्षण करूंगा.

हमारा प्रयास जारी…

 

इसी क्रम में एक सवाल डीजीपी ओपी सिंह के पास आया जो कि मुस्लिम औरतों से सम्बंधित था सवाल था कि आज भी कई मुस्लिम इलाकों में महिलाएं शिक्षित ना होने के कारण घरेलू हिंसा जैसे अपराध सहन करतीं हैं क्योंकि घरेलू हिंसा के विरुद्ध बने कानून की उन्हे कोई जानकारी नहीं. क्या कोई ऐसा उपाय नहीं जिससे उन्हे जानकारी दी जा सके जिससे ऐसे अपराध कम हों?

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष : ‘महिला सशक्तीकरण की प्रतिबद्धता’

जवाब में डीजीपी ने कहा कि घरेलू हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत है, हम प्रयास कर रहे हैं.

दिखने लगा यूपी के तेज-तर्रार डीजीपी का असर, हुए सात पुलिसकर्मी निलंबित

1090 ट्विटर पर कब…

महिलाओं की सुविधा और सुझावों पर एक जनमानस ने ओपी सिंह से पूछा कि 1090 सेवा ट्विटर पर कब आएगी.

इस पर ओपी सिंह ने कहा इसपर समीक्षा करेंगे.

इस तरह ओपी सिंह ने कई सवालों को सुना और सुझावों पर विचार प्रेषित किये.