Monday , 29 April 2024

उन्नाव: बेसिक शिक्षा में फर्जी नियुक्तियों के मामले एक एयर भंडाफोड़ !

एनटी न्यूज/ उन्नाव

रिपोर्ट- प्रभात मिश्रा

बेसिक शिक्षा में फर्जी नियुक्तियों के मामले एक और फ़र्ज़ी टीचर का भंडाफोड़ हुआ है। पकड़ा गया फर्जी टीचर उन्नाव का है। मामला सामने आने के एफ आई आर के आदेश दे दिए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह व्यक्ति बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहा था। लेकिन बाद में जब लखनऊ विश्वविद्यालय सत्यापन कराया गया तो डिग्री फर्जी निकली।

यह व्यक्ति S T F द्वारा की गई जांच में पकड़ा गया। मामले सामने आने के बाद बीएसए ने बिहार कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पकडे गए फ़र्ज़ी टीचर का नाम ओमप्रकाश है और वो सुमेरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात था। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश 2006 से नौकरी कर रहा है। मामला उन्नाव के विकासखण्ड सुमेरपुर के गाँव सिरियापुर का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

कौशांबी: जिले में कोरोना से हुई पहली मौत, एक्टिव केसों की संख्या…!

महराजगंज: कोविड-19 जनपहल- वीडियो बनाओ 10000 तक इनाम पाओ

महराजगंज: घर में लटकता मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook,WhatsApp,Twitter  और YouTubeपर फॉलो करें।