Monday , 29 April 2024

पासपोर्ट में बदलवाना चाहती हैं मां का नाम, महबूबा मुफ्ती की बेटी

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय पार्टी पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की छोटी बेटी इरतिका अपने पासपोर्ट में अपनी मां का नाम बदलवाना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने कश्मीर के अखबार में विज्ञापन भी छपवाया है। इरतिका पासपोर्ट में अपनी मां का नाम महबूबा मुफ्ती की जगह महबूबा सैयद करना चाहती हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से महबूबा नजरबंद हैं।

महबूबा की बेटी इरतिका जावेद ने विज्ञापन श्रीनगर के क्षेत्रीय समाचार पत्र में दिया है। विज्ञापन में उन्होंने कहा कि ‘मैं इरतिका जावेद, जावेद इकबाल शाह की बेटी अपने पासपोर्ट में अपनी मां महबूबा मुफ्ती का नाम बदलवाना चाहती हूं। उनकी जगह पर महबूबा सैयद नाम लिखा जाएगा। मैं श्रीनगर, कश्मीर 190001 फेयरव्यू हाउस गुप्कर रोड की निवासी हूं। अगर किसी को इससे संबंधित कोई आपत्ति है, तो वो सात दिनों के अंदर संबंधित अधिकारियों से मिले और उन्हें अपनी आपत्ति बताए। सात दिन बाद इस मामले में कोई आपत्ति नहीं दर्ज की जाएगी’।

आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती का निकाह 1984 में हुआ था। इसके तीन साल बाद वो अपने पति से अलग हो गईं। उनकी दो बेटियां इल्तिजा और इरतिका हैं। बड़ी बेटी ने मां से लगाव ज्यादा होने के चलते उनका सर नेम लिया है, जबकि छोटी बेटी ने पिता का। महबूबा मुफ्ती के पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद दो बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे। 2016 में उनके निधन के बाद महबूबा ने पार्टी और सीएम पद की जिम्मेदारी संभाली थी।