Wednesday , 8 May 2024

शुरू हो जायेगा 1 सितंबर से अनलॉक 4.0 क्या हो सकता है नया प्लान?

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

केंद्र सरकार अगले कुछ दिनों में अनलॉक-4 (Unlock-4) को लेकर नियम जारी करने वाली है। बताया जा रहा है कि केंद्र चौथे और अंतिम अनलॉक-4 में स्कूलों को खोलने को लेकर कोई दिशानिर्देश जारी कर सकता है। इस बीच कुछ राज्य सीनियर क्लास के बच्चों का कक्षाएं शुरू करने को लेकर रणनीति बना रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में स्कूलों खोलने के लिए बड़ी गाइडलाइंस तैयार की है लेकिन यह सबकुछ राज्यों पर निर्भर करेगा। केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में कई प्रतिबंधों के साथ 1 सितंबर से 14 नवंबर के बीच स्कूल खोलने लिए गाइडलाइंस लगभग बना चुकी है।

आंध्रप्रदेश अपने यहां स्कूलों को खोलने के लिए रणनीति बना रहा है लेकिन वहां पैरंट्स सरकार के इस फैसले से खुश नहीं दिख रहे हैं। केंद्र की बैठक में यह राय बनी थी कि जिन राज्यों में कोरोना के केस कम हैं वहां सीनियर बच्चों के स्कूल खोले जा सकते हैं। वहीं, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई संकेत नहीं मिले हैं।