Monday , 29 April 2024

बड़ी खबरः अमेरिका से वापस आते ही वाड्रा की ईडी ने ली पेशी, चल रही है पूछताछ

एनटी न्यूज़ / नई दिल्ली डेस्क

अमेरिका से वापस लौटने के बाद मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने राबर्ट वाड्रा पेश हुए हैं, उनकी पत्नी प्रियंका गांधी भी उनके साथ ED दफ्तर आईं थीं.

  • तीन अधिकारियों के साथ वकीलों की टीम कर रही है पूछताछ.
  • डिप्टी डायरेक्टर राजीव शर्मा सहित तीन अधिकारियों का पैनल करेगा पूछताछ.
  • वाड्रा के ईमेल और अन्य दस्तावेज दिखाए जाएंगे.
  • इस पर प्रियंका का बड़ा बयान आया है, उन्होंने कहा है कि पूरी दुनिया को पता है कि क्या हो रहा है..

क्या है पूरा मामला..

साल 2009 में एक पेट्रोलियम सौदे में वाड्रा की अहम भूमिका बताई जा रही है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं, एजेंसी को यह भी सूचना मिली है कि लंदन में कई प्रॉपर्टी रॉबर्ट वाड्रा से संबंधित हैं। इनमें दो घर और छह फ्लैट शामिल हैं। ईडी चाहती है कि वाड्रा आएं और अपनी प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी दें। रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका में आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ अनुचित, दुर्भावनापूर्ण और अन्यायपूर्ण तरीके से कार्रवाई की जा रही है, जो राजनीति से प्रेरित है.