Sunday , 28 April 2024

देश के पैसे की लूट की असली कहानी! कांग्रेस नेता सुजरेवाला ने ट्वीट की बैकों की ‘डिफॉल्टर लिस्ट’

न्यूज़ टैंक्स | देश

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Congress Randeep Surjewala) ने एक ट्वीट (Tweet) कर बिना नाम लिए मोदी सरकार (Modi Government) को निशाना बनाया है. रविवार को सुरजेवाला ने ट्वीट कर ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन की तरफ से जारी की गई एक डिफॉल्टर लिस्ट (Bank defaulter) को शेयर किया है। इस लिस्ट में भारत के 17 बैंकों में डिफॉल्टर ग्राहक और उनके द्वारा लिए गए लोन की राशि लिखी गई है। इस ट्वीट के साथ सुरजेवाला ने कैप्शन में लिखा, ‘देश के पैसे की लूट की असली कहानी!’

सुरजेवाला की ओर से ट्वीट की गई लिस्ट के अनुसार, देशभर के 17 बैकों से 2 हजार 426 लोगों ने 1 लाख 47 हजार 350 करोड़ का लोन ले रखा है। बैंक से लोन लेने के बाद इन लोगों ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है और लोन की राशि को वापस देने से मना कर दिया।

सुरजेवाला के ट्वीट का मतलब क्या है?
इस ट्वीट के जरिए रणदीप सुरजेवाला मोदी सरकार को बैंक की खस्ता हालातों के लिए जिम्मेदार बताने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस पहले से ही आरोप लगाती आई है कि नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे बड़े कारोबारी देश के बड़े बैंकों को हजारों करोड़ का चूना लगाकर देश से फरार हो गए.

बैंक की लिस्ट पर डालें नजर

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 685 लोगों ने करीब 43,887 करोड़ का लोन ले रखा है.
  • पंजाब नेशनल बैंक – 325 लोगों पर 22.370 करोड़
  • बैंक ऑफ बड़ौदा- 355 लोगों पर 14,661 करोड़
  • बैंक ऑफ इंडिया- 184 लोगों पर 11,250 करोड़
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- 69 लोगों पर 9,663 करोड़
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया- 128 लोगों पर 7,028 करोड़
  • यूको बैंक- 87 लोगों पर- 6,813 करोड़
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स-138 लोगों पर 6,549 करोड़
  • कैनरा बैंक- 96 लोगों पर 5,276 करोड़
  • आंध्रा बैंक-84 लोगों पर 5,165 करोड़
  • इलाहाबाद बैंक-57 लोगों पर 4,339 करोड़
  • इंडियन ओवरसीज बैंक-49 लोगों पर3,188 करोड़
  • कॉर्पोरेशन बैंक-58 लोगों पर2,450 करोड़
  • इंडियन बैंक-27 लोगों पर 1,613 करोड़
  • सिंडिकेट बैंक-36 लोगों पर 1,438 करोड़
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र- 42 लोगों पर 1,405 करोड़
  • पंजाब एंड सिंध बैंक- 6 लोगों पर 255 करोड़