Tuesday , 30 April 2024

मुंबई में मौसम की मार, बारिश के पानी ने मचाई तबाही

न्यूज़ टैंक्स | देश

महाराष्ट्र: मुंबई में तीसरे दिन गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी है। यहां पर बारिश की वजह से सडकों पर पानी भर गया है। बारिश की वजह से मुंबई, ठाणे और पालघर में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

लोगों से घरों में रहने की अपील

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है। सीएम ठाकरे ने इस संबंध में एक बैठक की और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 16 दलों को बचाव कार्य में लगाया है। इनमें से 5 दल मुंबई में तैनात हैं और इसके अलावा 4 टीमें कोल्हापुर, 2 टीमें सांगली और एक-एक टीम सतारा, ठाणे, पालघर, नागपुर और रायगढ़ में तैनात की गई हैं।

समुन्द्र में ज्वार आने का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक समुद्र में ज्वार आने का भी अनुमान लगाया गया है। इस दौरान ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई गई हैं। बारिश को देखते हुए मुंबई, ठाणे और पालघर में बारिश की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई में कल लगभग 100 किमी प्रति घंटे की तेज गति की हवा के साथ बारिश हुई, जिससे कई निचले इलाके में पानी भर गया और कई पेड़ उखड़ गये। भारी बारिश की वजह से रेल और सडक़ यातायात बाधित हो गया।