Wednesday , 8 May 2024

दुनिया की सबसे लंबी ‘अटल’ टनल बनकर तैयार, पीएम करेंगे उद्घाटन

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

दुनिया की सबसे लंबी टनल आखिरकार बन कर तैयार. पिछले 10 सालों से इसको बनाने का काम जारी था. बताया जा रहा है कि इस टनल की वजह से अब मनाली से लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है. इस टल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. इसका नाम है अटल रोहतांग टनल. अगले महीने इस टनल का उद्घाटन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टनल का उद्घाटन करने मनाली जाएंगे

जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर उद्घाटन की प्रस्तावित तारीख है. ये टनल 9.2 किलोमीटर लंबा है जो लद्दाख को सालभर शेष दुनिया से जोड़े रखेगा. 10 हजार 171 फीट की ऊंचाई बनी इस टनल को दुनिया की सबसे ऊंची सबसे लंबी टनल बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि इस टनल के बनने से सबसे ज्यादा फायदा लद्दाख में तैनात फौजियों को मिलेगा इससे सर्दियों में भी हथियार औऱ रसद की आपूर्ती आसानी से हो सकेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टनल के अंदर कोई गाड़ी ज्यादा से ज्यादा 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकेगा. इसे बनाने की शुरुआत 28 जून 2010 को हुई थी

Source-https://www.newsnationtv.com/