Sunday , 19 May 2024

वीडियो : कैसे बनेगा योगी के सपनों का प्रदेश, जहाँ दारोगा खुले आम लेता हो घूस

एनटी न्यूज़ डेस्क /लखनऊ /शिवम् बाजपेई 

उत्तर प्रदेश पुलिस को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में  जहाँ एक ओर इन्वेस्टर समिट में यूपी पुलिस प्रशासन अपनी प्रबलता दिखा रही है तो वहीं दूसरी और एक दारोगा रिश्वत ले रहा हैं.

रिश्वतखोर दरोगा

तीस हज़ार की रिश्वत…

लखनऊ के पीजीआई थाने में तैनात दारोगा संकटा प्रसाद ने यूपी पुलिस का सिर झुकाने वाला काम किया है. दरअसल संकटा प्रसाद तीस हज़ार रुपए की घूस लेते धरे गया हैं. 28 फरवरी को अपने पद से सेवानिवृत्त होने वाले संकटा रिश्वत लेते समय कुछ ऐसा कह गये जिससे पूरे पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान पैदा होता हैं.

देखिये कैसे रिश्वत ले रहे हैं दारोगा जी…

 

एंटी करप्शन टीम ने दबोचा…

कान में फोन लगाये दारोगा जी एक गाड़ी में आकर बैठते हैं. उनको तीस हज़ार रुपए दिए जाते हैं, जिस पर वह बोलते हैं हम लोगों में एक एक पैसा का हिसाब होता हैं. और रुपए जेब में डाल लेते हैं.

एंटी करप्शन टीम ने मौके पर पहुँच कर दारोगा को रंगे हाथ दबोच लिया.

नीरव मोदी केस में गिरफ्तार हुये विपुल अम्बानी का मुकेश अम्बानी से क्या रिश्ता है ?

हम लोगों का मतलब क्या…

प्रदेश में कानून व्यवस्था को प्रबल बनाने की कवायद में लगी योगी सरकार को दारोगा के इस बयान पर ध्यान देना होगा. आखिर हम लोगों का मतलब क्या हैं ? क्या यूपी पुलिस में हर कोई ऐसा कुछ करता हैं ? क्या प्रदेश में अपराध पर नकेल रिश्वत लेकर कसी जा रही हैं ?

रुपये लेते वर्दीधारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, डीएम ने गठित की जांच कमेटी