Sunday , 28 April 2024

नवाबों के शहर पहुंचा मानसून तेज बारिश के आसार, फिलहाल उमस से मिली राहत

एनटीन्यूज डेस्क/लखनऊ/श्रवण शर्मा

लखनऊ में बृहस्पतिवार को कहीं बादल ठिठके तो कहीं बरसे। इससे मौसम खुशगवार हुआ और लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश के आसार हैं।

 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्त के अनुसार, बीते कई दिनों से मानसूनी गतिविधियां सुस्त पड़ी थीं, जिनसके चलते मानसून यूपी के मुहाने पर आकर ठहरा हुआ था।

बंगाल की खाड़ी

बीते 48 घंटों में पुरवाई चलने पर बंगाल की खाड़ी से हवाओं ने तेजी पकड़ी और मानसून आगे बढ़ रहा है। पूर्वी उप्र. के अलावा राजधानी लखनऊ बृहस्पतिवार को मानसून की पहली बारिश में भीगी।

कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई। अनुमान के मुताबिक पहले राजधानी में इसके 5 -7 जुलाई तक आने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ये लगभग एक हफ्ते डिले हुआ। आने वाले दिनों मे ये तेज पकड़ेगा, लखनऊ और आसपास केइलाकों को अच्छी बारिश मिल सकती है।

खबरें यहाँ भी::

दो ऐसे विजेता जिनकी जीत ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया

बीजेपी जीती, तो भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा

महंगे आभूषणों का ऐसे रखें खयाल, हमेशा चमकेंगें नये जैसे

यह खिलाड़ी हुआ 37 वर्ष का, लेकिन मैदान पर है आज भी सबसे युवा

भारत में शरीयत कानून व हिन्दू एक्ट के मायने जानिए एक नजर में