Saturday , 11 May 2024

बारिश के मौसम में हैजा नामक गंभीर बीमारी से बचायेंगें ये खास टिप्स

एनटी न्यूज / स्वास्थ्य / अंशुल चौहान

मानसून का मौसम बरसात के साथ साथ बहुत सारी बीमारियां भी साथ लेकर आता है। मानसून में अक्‍सर दूषित पानी पीने से सबसे ज्‍यादा पेट के रोग होते है। इस मौसम में दूषित पानी पीने से कई तरह के इंफेक्‍शन हो सकते है। कॉलेरा या हैजा भी एक ऐसी ही समस्या है। हैजा एक ऐसी संक्रमित बीमारी है जो शरीर में रोगाणु पहुंचने के बाद 24 से 72 घंटों के बीच कभी भी हो सकता है।

लक्षण-

  • गंभीर रूप से दस्त लगना।
  • शरीर में पानी की कमी जैसे मुंह सूखना।
  • पेशाब कम लगना और प्यास लगना।
  • लगातार बुखार आना।

फिल्मी सितारों को भा रहा यूपी, विशाल कपूर ने की कई सितारों से मुलाकात

निम्न सावधानियां बरतें:-

साफ पानी पिएं

पीने और खाना बनाने के लिए हमेशा साफ़ पानी का ही इस्तेमाल करें। किसी विश्वसनीय लैब से पानी की जांच कराएं और उसमें कोई बैक्टीरिया मिलने पर प्रशासन को सूचित करें। इस तरह के पानी को बिना उबालें न पीएं और खाना बनाने से पहले भी पानी को पर्याप्त उबालें।

बुराड़ी केस में आज हुआ बड़ा खुलासा जानकार उड़ जाएंगे आपके होश

 हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान दें

बाथरूम जाने के बाद और खाना खाने से पहले हाथ ज़रूर धोएं। हाथों को कम से कम एक मिनट तक साबुन से साफ करना चाहिए और उसके बाद साफ़ पानी से उसे धोना चाहिए। इस बात का भी ख्याल रखें कि आपके घर खाना बनाने वाले और उसे परोसने वाले लोग खाना पकाने और परोसने से पहले अपने हाथ धुलें।

योगी सरकार में कानून-व्यवस्था बदतर, सुरक्षा के प्रतीक 1090 चौराहे पर बच्चे की हत्या दुखद : तारिक अहमद लारी

 

बर्तनों को हमेशा साफ सुथरी जगह पर ही रखें

खाना खाने के लिए साफ बर्तन और चम्मचों का इस्तेमाल करें। खाना खाकर बर्तन धोने के बाद इन्‍हें खुले में न छोड़े। इन्‍हें साफ करके अच्‍छी और साफ सुथरी जगह पर रखें।

धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला स्वागत योग्य, लेकिन किसानों को मिले असली लाभ : शेखर दीक्षित

हमेशा ताजा भोजन ही खायें

भोजन को अच्छी तरह पकाकर खाएं, कच्ची सब्जियां न खाएं। खाना पकने के बाद उसमें धीरे-धीरे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसीलिए 2 घंटे से पुराना या बासी खाना खाने से भी बचें।

छात्रों का अनशन लगातार तीसरे दिन, आरटीआई का जवाब देेने से कतरा रहा प्रशासन

शरीर की हाईजीन का भी ध्‍यान रखें

नियमित रूप से अपने नाखून काटें। आपके घर में खाना बनाने वाले और नौकरों से भी नाखून काटने और साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए कहें। बेमतलब चीज़ों को हाथ न लगाएं। साथ ही पेन या नाखून चबाने की आदतों से भी बचे और अपने बच्चों को भी ऐसा न करने दें।

इस बॉलीवुड अभिनेत्री को हो गया है हाई-ग्रेड कैंसर, फैंस को बड़ा झटका

यह भी पढ़े:-

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने खड़ी कर दी समस्या, देखिए कैसे भगा दिया दिव्यांग को

थाईलैंड से लौटीं मशहूर ब्यूटी पेजेंट राजश्री अब जज करेंगी ये काॅम्पिटिशन

युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है स्वामी विवेकानंद का जीवन : बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति

पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर गोष्ठी आयोजन, जानिए स्वामी विवेकानंद से जुड़ी अहम बातें